देवबंद: दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) तेजवीर सिंह ने बुधवार को नगर में आकर अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण कर जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संसाधनों को देखा एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया।
बुधवार को अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान मेला ग्राउंड स्थित अग्निशमन कार्यालय पहुंचे सीएफओ तेजवीर सिंह ने बीए सेट चेक किए गए। यह वह सेट होता है जिसे पहन कर आग लगने वाले स्थान पर कर्मचारी पहुंच जाते हैं। पोर्टेबल पंप की भी चेकिंग कर देखा गया कि वह ठीक से पानी की बौछार कर रहे हैं या नहीं। तेजवीर सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड में मौजूद सभी गाड़ियों को जांच कराई गई। साथ ही कुछ संसाधनों में हल्की कमी पाई गईं। जिन्हें दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीएफओ ने दीपावली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों को लेकर मेला मैदान का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर फायर स्टेशन इंचार्ज रोहित कुमार सिंह सहित स्टॉफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments