ड्यूज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने किया अधिशासी अधिकारी का घेराव।

ड्यूज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने किया अधिशासी अधिकारी का घेराव।
देवबंद: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवे राज्य सफाई कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर देवबंद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया और उनकी सभी मांगों को पूरा करने की मांग की।
सोमवार को पालिका परिषद के कार्यालय में सफाई कर्मियों ने अपनी ड्यूज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के साथ रिटायर्ड व ठेका कर्मचारी भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश निकाय व राज्य सफाई कर्मचारी संघ के नगर अध्यक्ष दीपक चंचल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं हैं जिनको लेकर आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का घेराव किया गया। उन्होंने बताया कि 20 से 30 साल पहले रिटायर्ड हुए सफाई कर्मियों का अब तक वेतन रुका हुआ है, इतना ही नहीं जिन ठेका सफाई कर्मियों को हटाया गया है उनका भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। दीपक चंचल ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका पर सफाई कर्मियों करोड़ों का बकाया है, जबकि शासन से सफाई कर्मियों का को जो फंड आता नगरपालिका उस पैसे को किसी और मद में काम में लेती है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती तो वह नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर भूख हड़ताल को मजबूर होंगे।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी में कर्मियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र राय ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की कुछ मांगे हैं जिन पर उन्हें आश्वस्त कर दिया गया है, जल्दी ही शासन आदेश अनुसार इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान नगर अध्यक्ष दीपक चंचल, राहुल बाल्मीकि, मुकेश संजय, रजनीश, अविनाश आदि सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश