राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करने वालों के लिए साक्षात्कार शिविर का आयोजन।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करने वालों के लिए साक्षात्कार शिविर का आयोजन।
देवबंद: दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करने वालों के लिए नगर पालिका परिषद देवबंद में साक्षात्कार शिविर का आयोजन किया गया।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में चेयरमैन जियाउद्दीन की अध्यक्षता में योजना के तहत आयोजित साक्षात्कार शिविर में योजना से लाभ उठाने के लिए नगर के 34 लोगों ने आवेदन किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी और अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय के साथ सहारनपुर से आए डूडा अधिकारी ने आवेदनों की जांच करते हुए आवेदकों का साक्षात्कार किया, जिसमें परचून की दुकान, कॉस्मेटिक, रेडीमेड कपड़े और रेडी आदि पर काम करके आजीविका चलाने वालों ने साक्षात्कार दिया।
इस अवसर पर बाबू अबू तालिब, मोहम्मद अकबर, चौधरी दिलशाद, तंजीम खान और आलम अंसारी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश