विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने मिल गेट पर किया प्रदर्शन।
देवबंद/नागल: भारतीय किसान यूनियन तोमर ने विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर गांगनौली स्थित बजाज हिंदुस्तान मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ओहलान ने गन्ना मिल चलने से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य कराए जाने, पर्ची की तुलाई की तारीख मिल से ही बदले जाने, गलत लिखे गए गन्ने को तुरंत सही कराए जाने, किसानों को जरूरत के अनुसार चीनी दिए जाने व 25 अक्टूबर तक गन्ना मिल चलाए जाने की मांग की।
इस दौरान यूनियन द्वारा पांच सूत्रीय मांगपत्र यूनिट हेड हरवीर मलिक को सौंपा गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिषेक कांबोज, मंडल प्रभारी सतपाल सिंह, विजेंद्र काला, नारायण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मांगेराम, हरि भजन, संजय कुमार, बबलू, भूपेंद्र, प्रवीण कुमार, अनुज कुमार, यामीन मनीष वालिया, राजू, आशीष नौसरान, अभिषेक, उज्जवल चौधरी, पप्पल, मधुसूदन, गुरुचरण, सत्यपाल सिंह, रामूवालिया, अनिल स्वामी, असलम वसीम, अकरम, शुभेसिंह, अशोक फौजी, साजिद, तालिब, रवि चौधरी, लहरी सिंह, गोपीचंद, सूरजभान व संजय त्यागी समेत आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments