देवबंद पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सास सहित तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सास सहित तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की हत्या के मामले में वांछित चल रही सास सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 
मोहल्ला किला निवासी इसरार की बेटी रेशमा की 3 अक्तूबर को मौत हो गई थी। मामले में इसरार ने बेटी के पति शाकिर, देवर मुकीम, जाकिर और सास रुखसाना पर दहेज की मांग के चलते जहरीला पदार्थ खिलाकर बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति शाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुकीम, जाकिर और रुखसाना को स्टेट हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज चौराहे से गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश