29 अक्टूबर को देवबंद में होगा जमीयत का सद्भावना सम्मेलन, हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरु होंगे शामिल।

29 अक्टूबर को देवबंद में होगा जमीयत का सद्भावना सम्मेलन, हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरु होंगे शामिल।
देवबंद: आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा देश भर में सद्भावना संसद आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को देवबंद में भी इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सम्मेलन में सर्वसमाज के धर्मगुरु समेत गणमान्य शामिल होंगे। 29 अक्टूबर को ईदगाह रोड स्थित महमूद हॉल में आयोजित होने वाली सद्भावना संसद के आयोजक और जमीयत के जिला महासचिव जहीन अहमद ने बताया कि आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए देश भर में संगठन द्वारा आयोजित हो रहीं सद्भावना संसद के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। एतिहासिक नगर देवबंद में भी यह सम्मेलन आहूत किया गया है। 
जहीन मदनी ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे संयोजक देवबंद के मानकी स्थित मंकेश्वर महादेव मंदिर एवं मेला प्रबंध ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रविन्द्र कुमार हैं। इस सम्मेलन में जमीयत के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के अलावा दारुल उलूम के उस्ताद मुफ्ती सलमान बिजनौरी, श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा, पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, गुरुनानक सभा देवबंद के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार, डा. डीके जैन, मुहम्मद मदनी, अशोक गुप्ता, मौलाना जहूर अहमद आदि मौजूद रहेंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश