गिरफ्तारी के डर से शातिर अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वांछित की तलाश में लगी थी दो जनपदों की पुलिस।

गिरफ्तारी के डर से शातिर अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वांछित की तलाश में लगी थी दो जनपदों की पुलिस।
देवबंद: डकैती और हत्या सहित विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थीतकी गांव निवासी शातिर अपराधी सरफराज ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जनपद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस को पिछले काफी दिनों से उसकी तलाश थी। 
शातिर अपराधी सरफराज के विरुद्ध जनपद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर के थाना छपार से वह डकैती के मामले में फरार है। जबकि अन्य मामलों में भी वह वांछित होने की वजह से दोनों जनपदों की पुलिस उसकी तलाश में थी।

इंस्पेक्टर पीयूक्ष दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को शातिर अपराधी सरफराज ने गिरफ्तारी के डर से धारा 307 में जमानत तुड़वाई और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसे अदालत ने पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि सरफराज के खिलाफ दोनों जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश