यूपी के सुल्तानपुर में हुई हिंसा पर मौलाना महमूद मदनी ने जताया कड़ा रोष, सीएम को पत्र भेजकर एकतरफा कार्रवाई रोकने की मांग।

यूपी के सुल्तानपुर में हुई हिंसा पर मौलाना महमूद मदनी ने जताया कड़ा रोष, सीएम को पत्र भेजकर एकतरफा कार्रवाई रोकने की मांग।
देवबंद: प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हुई हिंसा पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें एकतरफा कार्रवाई रोकने और शांति स्थापित कराने की मांग की गई है।
शुक्रवार को मौलाना महमूद मदनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि जिला सुलतानपुर के इब्राहिमपुर में मूर्ति विसर्जन के दिन हुई हिंसा पर कड़ा रोष व्यक्त किया। कहा कि जिस तरह सुलतानपुर का अमन खराब किया गया वह बेहद निंदनीय है। अब जरूरत है कि वहां अमन कमेटियों की बैठकें और संयुक्त अमन यात्रा आयोजित की जाएं। जिससे विश्वास बहाली हो और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। शांति स्थापित कराने में जमीयत कार्यकर्ता हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। 
मौलाना मदनी ने कहा कि दंगाइयों के धर्म और आस्था की परवाह किए बिना निष्पक्ष कार्रवाई कराई हो। उन्होंने मांग की कि स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि अवैध निर्माण की आड़ में घर न तोड़े जाएं और एक तरफा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी न की जाए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश