जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं सहित पांच घायल।

जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं सहित पांच घायल।
देवबंद: जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार दो पक्षों में चले लाठी-डंडों में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम कोतवाली के गांव तिघरी में घेर और ज़मीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के रब्बान और तालिब पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें रब्बान पक्ष की गजाला पुत्री रब्बान, समरोज पुत्र रब्बान और साहिब आलम पुत्र रब्बान घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से शाहवेज पुत्र तालिब और रहनुमा पुत्री तालिब घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाहवेज और समरोज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश