स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।

स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
देवबंद: रास्ते से गुजरने वाली स्कूली छात्राओं और महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे युवक को महिला पुलिस चौकी की प्रभारी शिवानी चौधरी ने गिरफ्तार किया है। जिसे रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 
शिवानी चौधरी के मुताबिक पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक युवक स्कूली छात्राओं और रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है। मंगलवार को आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। शिवानी ने बताया कि आरोपी उस्मान नामक युवक देवबंद का रहने वाला है। जिसे भायला रेलवे फाटक के समीप से पकड़ा है। उन्होंने कहा कि छुट्टी के समय स्कूल कॉलेजों के आसपास पुलिस गश्त की विशेष व्यवस्था की गई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश