सपा नेता व समाजसेवी आमिर उस्मानी के बड़े भाई वासिफ उस्मानी का इंतकाल।

सपा नेता व समाजसेवी आमिर उस्मानी के बड़े भाई वासिफ उस्मानी का इंतकाल।
देवबंद: सपा नेता व समाजसेवी आमिर उस्मानी के बड़े भाई दूरसंचार विभाग के पूर्व कर्मचारी वासिफ उस्मानी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। उनके निधन पर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों तथा उलमा ने गहरे दुख का इजहार किया है। 
मोहल्ला अबुल बरकात निवासी वासिफ उस्मानी को सोमवार रात्रि सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें मुजफ्फरनगर और यहां से दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां सवेरे उनका निधन हो गया। मृतक 22 अक्तूबर को होने वाली बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। अचानक हुई मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। 
मंगलवार को दारुल उलूम की आहत-ए-मोलसरी में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने जनाजे की नमाज अदा हुई। जिसके बाद उन्हें कासमी कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, पूर्व विधायक माविया अली, पालिकाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन, अंसार अहमद, हैदर अली, मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, ताहिर हसन, नजम उस्मानी, मुफ्ती तारिक कासमी, अब्दुल रशीद खां आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश