ग्रामीणों ने किया खाद के गड्ढों पर रास्ता बनाने का विरोध, एसडीएम के आदेश पर तहसील की टीम ने कार्य रुकवाया।

ग्रामीणों ने किया खाद के गड्ढों पर रास्ता बनाने का विरोध, एसडीएम के आदेश पर तहसील की टीम ने कार्य रुकवाया।
देवबंद: भाटोल गांव में तालाब की भूमि व खाद के गड्ढों पर कब्जा कर वहां रास्ता बनाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। एसडीएम के आदेश पर तहसील की टीम ने मौके पर पहुंचे कार्य को रुकवा दिया है। 
भाटोल गांव निवासी मनीष, आशू, मैनपाल, विशाल, विक्की, रविंद्र आदि ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव के एक व्यक्ति द्वारा तालाब की भूमि और खसरा नंबर 237 में बने खाद के गड्ढों पर कब्जा कर वहां रास्ते बनाने के लिए खडंजा बिछवाए जाने की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कार्य का विरोध करते हुए एसडीएम से कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। मंगलवार को एसडीएम के आदेश पर कानूनगो राजकुमार व हल्का लेखपाल दीपक कुमार पर मामले की जांच की और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश