ज़िले के बहुत बड़े जनाधार वाले नेता जी आज लखनऊ में चूल्हा नौत बोलेंगे जय भीम।

ज़िले के बहुत बड़े जनाधार वाले नेता जी आज लखनऊ में चूल्हा नौत बोलेंगे जय भीम।
लखनऊ/सहारनपुर: राजनीतिक पार्टियों को कपड़ों की तरह बदलने वाले इमरान मसूद आज बसपा में शामिल हो रहे हैं,खबरों के मुताबिक़ बसपा को राजनीतिक दल न मानने और लुटेरों का गिरोह बताने वाले इमरान मसूद मय अहलो अयाल बसपा सुप्रीमो मायावती के समक्ष आज फूलो का गुलदस्ता पेश करेंगे और जय भीम का नारा बाआवाज़ बुलन्द करेंगे जिसके बाद विधिवत उनकी बसपा में एंट्री हो जाएगी,तमाम पार्टियों से होकर गुज़रते हुवे जनाधार वाले इमरान मसूद अब अपनी बेगम सायमा मसूद,समधी शाजान मसूद,दामाद शयान मसूद के साथ लखनऊ की तरफ़ कूच कर कर चुके हैं और आज बसपा कार्यालय में अपने तमाम समर्थको के साथ बसपा जॉइनिंग कर रहे हैं,उनके साथ ऐसे तमाम दाएं बाएं वाले मज़बूत साथी भी बसपा में शामिल होंगे जो अपने गांव में पंचायत सदस्य का चुनाव भी नही जीत पाते और ऐसे समर्थक भी शामिल होंगे जिनके घर की महिलाएं भी उनके कहने से इमरान मसूद को वोट नही देती,
बहरहाल खबरों के मुताबिक़ शहर से मेयर के लिए सायमा मसूद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ती नज़र आ सकती हैं और अगर ऐसा हुवा तो भाजपा को जीत के लिए बहुत कड़ी मेहनत शायद बिल्कुल भी न करनी पड़े,वहीं लोकसभा चुनाव में सहारनपुर की सीट पर दावेदारी अगर इमरान करते हैं तो सामने से थैली का वजन इनकी हैसियत से कई गुणा ज़्यादा रहेगा और मन मसोसकर रह जाना पड़ सकता है,और अगर इमरान मसूद कैराना से टिकट हासिल कर चुनाव लड़ते हैं तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इनके सामने मुनव्वर हसन परिवार से उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं जो ख़ुद चाहे न जीत पाए मगर इमरान को किसी सूरत में जीतने नही देगा,वेसे अगर इमरान सहारनपुर से भी बसपा का टिकट हासिल कर लेते हैं तब भी अखिलेश सौ फ़ीसद उनके सामने ऐसा मुस्लिम उम्मीदवार लाएंगे जो किसी भी हाल में इमरान को हरवा सके और इसकी वजह है इमरान के ज़्यादा चाहने वालो द्वारा अखिलेश यादव तक पहुंचाई गई वो तमाम आडियो वीडियो क्लिप जिनमे इमरान मसूद समस्त यादव परिवार को अपशब्दों से नवाज़ रहे हैं।
बहरहाल तमाम पार्टियों से चुनाव लड़कर सहारनपुर के धरतीपकड़ का खिताब अपने नाम कर अब इमरान मसूद की किस्मत का ऊंट किस करवट बैठता है इसका फैंसला आने वाले मेयर और लोकसभा चुनाव में हो जाएगा,किस्मत जागकर कुछ मेहरबान होती है या फिर वही ढाक के तीन पात वाला मामला रहेगा इसपर इमरान मसूद के लाखों चाहने वालो की नज़र रहेगी।

फ़ैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma