गांधी जयंती पर नवाज़ गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमें के माध्यम से गांधीजी के जीवन को किया प्रदर्शित, नगर में रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक।

गांधी जयंती पर नवाज़ गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमें के माध्यम से गांधीजी के जीवन को किया प्रदर्शित, नगर में रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक।
देवबंद: रविवार को नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, देवबंद के प्रांगण में गाँधी जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया तथा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक के माध्यम से गांधीजी के जीवन को प्रदर्शित किया गया। छात्रों ने बापू द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, ईमानदारी व सभी से प्रेम के संदेश को छात्राओं तक पहुंचाया और कहा कि इन महान विभूतियों का जीवन-दर्शन और विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी है। इन छात्राओं ने 'स्वच्छता और आत्मनिर्भर' भारत के लिए सभी को समर्पित रहेंगे का प्रण लेने का भी आह्वान किया।
गाँधी जयंती के अवसर पर छात्राओ तथा आम जनता को विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के संम्बंध में जागरूक करने हेतु नगर में रैली निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न स्थानों से हो करके वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। समस्त स्टाफ ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण की जिसमे यातायात के नियमो का पालन करना सुनश्चित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक देवेन्द्र पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही दो अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है। उन्होंने गांधी जी के जीवन-चरित्र व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्राओं से समस्त समाज की स्थापना करने पर बल डाला।
इस अवसर पर शाजिया शमीम, अनस उस्मानी, रविश सिद्दीकी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश