समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके दी गई दवाइयां और चश्मे।

समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके दी गई दवाइयां और चश्मे। 
देवबंद: समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा मौहल्ला बैरून कोटला स्थित अपने आवास पर मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें मुफ्त चश्मे और दवाइयां दी।

रविवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन इकाराम कुरैशी ने फीता काट कर किया। 
इस दौरान डॉ. असमा, डॉ. साकिब और माहिन शिबली ने 300 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें निशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की।
इस अवसर पर समाजसेवी नौशाद कुरैशी ने कहा कि समाज सेवा नेक और अच्छा काम है, वह बिना भेदभाव नगर में समाज के हर वर्ग की सेवा करते हैं, उनकी जिंदगी का मकसद समाज की भलाई और सेवा करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निशुल्क कैंपों से गरीबों और बेसहारा लोगों को फायदा पहुंचता है।
इस मौके पर ताहिर हसन शिबली, नसीम गौड़, इमरान कुरेशी, मोहम्मद सुफियान, नेता मजाहिर हसन, शहजाद गौड़ और अकरम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश