देवबंद/नागल: नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर थाना प्रभारी सहित पुलिस गांव में पंहुची और गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल पर भिजवाया।
मंगलवार सुहागनी गांव में संतरपाल व डा. नरेश के परिजनों में देर शाम करीब आठ बजे कहासुनी हो गयी, जिसमें डा. नरेश पक्ष के लोगों ने संतरपाल व उसके भाई पवन को मारपीट कर घायल कर दिया, घटना को लेकर दोनों भाई थाने में शिकायत करने के लिए नागल आ गये, इसी बीच हमलावर पक्ष ने थाने में जाने से क्षुब्ध होकर परिवार की संयोगिता व करीब 22 वर्षीय संयोगिता का बेटा मंदबुद्धि विशाल को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर डायल 112 सहित थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ गांव में पंहुचे और घायलों को चिकित्सालय में रैफर कराया तथा मामले की पडताल की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments