देवबंद: विजयदशमी के अवसर पर त्रिवेणी शुगर मिल में आगामी सत्र के लिए विधिविधान के साथ बॉयलर पूजन किया गया। इस अवसर पर मिल प्रबंधन ने किसानों से साफ सुथरा गन्ना ही सप्लाई करने का आह्वान किया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने किसानों और कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही कर्मचारियों से अथक परिश्रम व पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर नये आयाम स्थापित करने को प्रोत्साहित किया। साथ ही किसानों से गत पेराई सत्र की तरह इस वर्ष भी बिना किसी देरी के हो रहे गन्ना भुगतान को ध्यान में रखकर साफ सुथरा और मिट्टी रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की। इसमें जीएम (वित्त) दिनेश गर्ग, जीएम (उत्पादन) रितेश मित्तल, डीएसवीएस रेड्डी, श्रीकांत पांडेय, प्रबंधक (प्रशासन) राजीव त्यागी और सचिव धीरज पुंडीर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments