दीपावली के अवसर पर देवबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाला शातिर गिरफ्तार।
देवबंद: दीपावली के अवसर पर देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 9 एटीएम कार्ड, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
सोमवार को देवबंद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने देवबंद रेलवे स्टेशन से एटीएम बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त थाना चरथावल के दूधली गांव निवासी अमित के पास से 9 एटीएम कार्ड, एक बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल, एक 32 बोर का पिस्टल और दो हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सहारनपुर, देवबंद, बिहारीगढ़, बड़गांव, सरसावा, नकुड़, बेहट, मुजफ्फनगर, चरथावल और आगरा सहित अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments