बकाया भुगतान और विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दशहरे से पूर्व मांगे पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी।
देवबंद: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एव सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर वाल्मीकि जयंती से पूर्व सफाई कर्मचारियों का भुगतान किए जाने और उनकी वर्दी सहित सभी समस्याओं के समाधान करने की मांग की गई। मांगे पूरी ना होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
शनिवार को सफ़ाई कर्मियों ने संघ के नगर अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व में नगर पालिका में ठेका प्रथा पर कुछ कर्मचारी भर्ती किये गये थे। जिनसे कई महीने काम लिया गया फिर उन्हें बिना किसी कारण के हटा दिया गया है। उनका वेतन रुका हुआ है ऐसे सभी कर्मचारियों का उनका वेतन तुरन्त दिया जाये।
सातवें वेतन मान के एरियर का भुगतान सभी नगरपालिकाओं में हो चुका है, परन्तु देवबन्द नगरपालिका में अभी तक सातवें वेतन एरियर का भुगतान नहीं हुआ है इसका भुगतान तुरन्त किया जाये।
नियमित कर्मचारियों का 3 प्रतिशत एरियर जुलाई 2021 से 5 माह का एरियर रुका हुआ है। वे जनवरी 2022 से भुगतान तुरन्त किया जायें। 16 माह का एरियर रूका हुआ है उसका भुगतान कराया जाए।
संविदा सफाई कर्मचारियों का 11 प्रतिशत जुलाई 2021 से रूका हुआ है। एरिय 1750 रू0 प्रति व्यक्ति एवं 7 प्रतिशत एरियर जनवरी 2022 से 2940 से प्रति व्यक्ति तुरन्त दिया जाये। वर्दी रुकी हुई है, कर्मचारियों को उनकी वर्दी तुरन्त दी जाये।
नगरपालिका द्वारा ठेके पर कार्य कर रहे कुछ कर्मचारियों का वेतन रोक लिया गया है। उनका वेतन तुरन्त भुगतान किया जाये। एक माह का पी०एफ० रुका हुआ है उसे भी तुरत जमा किया जाये।
पूर्व मे जितनी भी रथ यात्रा निकली है आपके द्वारा सभी भागों की मरम्मत करायी। गई है अतः आपसे निवेदन है कि वाल्मिकी रथ यात्रा से पहले रथ यात्रा मार्ग की मरम्मत करायी जाये।
ज्ञापन में कहा गया है कि शासन का आदेश है कि राज्यवित आयोग से मिली हुई धनराशी से सफाई कर्मचारियों के देयों के भुगतान के बाद अन्य किसी मद मे बची हुई धनराशी का उपयोग किया जा सकता है। दशहरे के त्योहार से पहले ये सभी मांगे पुरी करायी जाये। मांगे पूरी न होने की दशहरे पर समस्त सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगरपालिका की होगी।
इस दौरान नगर अध्यक्ष दीपक चंचल, महामंत्री राहुल वाल्मीकि, मुख्य सलाहकार अजय बिरला, दिनेश वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि, अरविंद, संजय बिरला, अभिषेक, पूनम देवी, गीता देवी, सूफियान आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments