सरकारी अस्पताल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस, बुजुर्गों को वितरित किए वाकिंग स्टिक एवं वाकर।
देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतरराषय वृद्ध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों को वाकिंग स्टिक एवं वांकर आदि वितरित किए गए और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी व भाजपा संयोजक धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा जरूरत मंद बुजुर्गो को वाकिंग स्टिक व वाकर वितरित किये गये। इस दौरान डॉ. अजय कुमार त्यागी ने कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना समाज की नैतिक जिम्मेवारी है।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि वर्तमान दौर में हमारे समाज पर कई बुराइयां हावी होती जा रही है, जो हमें अपने बुजुर्गो से दूर कर रही है, हमारे बुजुर्ग उत्पीड़न, उपेक्षा व हिंसा के शिकार हो रहें हैं, जिसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं इसलिए हमें चाहिए कि सरकार के साथ-साथ नैतिकता के आधार पर अपने सम्मानित बुजुर्गों का ख्याल रखें।
इस अवसर पर बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
इस मौके पर डा. एपी सिंह, देवेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार، पंकज चौधरी، श्रीमति ममता त्यागी، श्रीमति रेनू त्यागी आदि
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments