राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए चित्र संग्रह ‘नवाजिश-आकृति स्पेशल’ का अवलोकन।
देवबंद: नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने केनवास पर अपनी कल्पना के रंगों को उड़ान देते हुए सुंदर चित्रों का एक संग्रह तैयार किया है। विभिन्न विषयों पर उकेरे गए चित्रों के इस संग्रह को ‘नवाजिश-आकृति स्पेशल’ का नाम दिया गया है। शनिवार को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने इस चित्र संग्रह का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि चित्रकला अभिव्यक्ति का सबसे सरल और सशक्त माध्यम है। यह सदियों से आकर्षण का केंद्र था, है और रहेगा। भारत सदा इस कला में विश्व स्तर पर अग्रणी रहा है। नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने समाज के ज्वलंत, सुखद और विचारणीय विषयों का विवरण रंगों के माध्यम से चित्रण कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। स्कूल के प्रबंधक एवं विख्यात शायर व शिक्षाविद डा. नवाज देवबंदी ने बताया कि संस्था की छात्राओं ने वाटर कलर, स्केच, कैलीग्राफी और चित्रण की सभी विधाओं का सुंदर व आकर्षित प्रदर्शन किया है। सभी चित्रण थीमफुल हैं, जिनमें मूक संदेश छिपा है। इस दौरान संस्था के प्रशासक अब्दुल्ला नवाज खान, डा. डीके जैन, लेखक सैयद वजाहत शाह, डा. सुहैल, अजय जैन, अनस उस्मानी, रविश सिद्दीकी मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments