बेहट में तहसीलदार द्वारा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने पर भड़के के पत्रकारों ने तहसील परिसर में दिया धरना, धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने मांगी माफी।
बेहट: शनिवार को तहसील बेहट में आयोजित समाधान दिवस में पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार एवं अन्य पत्रकार एक स्वर में लामबंद होकर तहसील परिसर में धरने पर बैठे। वही पत्रकारों ने तहसीलदार मुर्दाबाद, नायब तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पत्रकारों का कहना है कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए एवं प्रेस की आजादी बरकरार रहनी चाहिए। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करते हैं एवं पत्रकारों को सम्मान देने की बात करते हैं वही तहसील बेहट में तैनात तहसीलदार व नायब तहसीलदार पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
अभद्र व्यवहार के विरोध में जैसे ही पत्रकारो ने तहसील परिसर में दरी बिछाई तो प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।
जिसके बाद नायब तहसीलदार अनिल कुमार पत्रकारों के धरने के बीच पहुंचे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और पत्रकार से लिया हुआ परिचय पत्र सह सम्मान सहित पत्रकार के गले में पहनाते हुए कहा कि भविष्य में पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी पत्रकार स्वतंत्र है पत्रकारों के सम्मान व पत्रकारों को कवरेज करने के दौरान प्रेस की खुली आजादी रहेगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष एसएम हुसैन जैदी ने कहा कि धरना संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा एवं जिला सचिव सतीश आजाद के आह्वान पर समाप्त किया गया है। लेकिन तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मुलाकात करेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से पत्रकार अब्दुल सत्तार शेख, इकबाल खान,नौशाद राही, सोमपाल कश्यप, गुड्डू पीरजादा, अमरीश गुप्ता,नितिन सैनी, मारूफ मिर्जा, धर्मेंद्र अनमोल, जितेंद्र कश्यप, गय्यर मलिक, वाजिद चौधरी, जुल्फान मलिक, सुनील जायसवाल, कुर्बान मलिक, नरेंद्र काम्बोज व अवनीश काम्बोज सहित क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments