प्रसिद्ध लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर नम आंखों के साथ सुपूर्द-ए-खाक, घर पे लगा हुआ है ताज़यत करने वालों का तांता।

प्रसिद्ध लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर नम आंखों के साथ सुपूर्द-ए-खाक, घर पे लगा हुआ है ताज़यत करने वालों का तांता।
देवबंद: स्वतंत्रता सेनानी स्व. अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी के पौत्र व दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को नम आंखों के साथ सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनकी जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। 
मोहल्ला खानकाह निवासी मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर का रविवार की शाम ह्रदयघात के चलते इंतकाल हो गया था। देर रात्रि 11 बजे मदरसा जामिया इनाम मोहम्मद अनवर शाह में बेटे मुफ्ती उबैद अनवर शाह ने उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा कराई। जिसके उपरांत हजारों नम आंखों के बीच मौलाना को कब्रिस्तान अनवरी में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, प्रसिद्ध शायर डा. नवाज देवबंदी, मौलाना शकेब कासमी, दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना नदीमुलवाजदी, पूर्व विधायक माविया अली, हैदर अली, सैयद अकील हुसैन, नजम उस्मानी, मुनीर अहमद, मौलाना अब्दुल मालिक मुगेसी आदि शामिल रहे। जबकि मो. नसीम अंसारी एड., डा. शब्बीर करीमी, डा. सरफराज करीमी, डा. शहजाद अंसारी, इदरीस अंसारी, मुमताज अहमद, सलाउद्दीन अंसारी आदि ने दुख जताया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश