अफवाहों से बचने और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च।

अफवाहों से बचने और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च।
देवबंद: ज्ञानवापी मस्जिद के संबंध में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले और क्षेत्र में फैल रही बच्चा चोरी जैसी अफवाहों के बीच देवबंद पहुंचे एसपी देहात ने नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर के लोगों से शांति बनाए रखने और अफ़वाहों से बचने की अपील करते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।
सोमवार की शाम एसपी देहात सूरज राय के नेतृत्व में देवबंद पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए बच्चा चोरी जैसी अफवाहों से बचने और संदिग्धों के संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की, गश्त के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और कहा कि अफवाहों से बचें अगर उन्हें कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो उसके संबंध में पुलिस को जानकारी दें, जनता कानून में हाथ में न लें, उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और जनपद में शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश