बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बैंक में ड्यूटी पर जा रहा होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमवार को गांव मझोल निवासी सुशील कुमार अपनी बाइक द्वारा गांव बास्तव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी पर जा रहा था, जैसे वह गांव करंजाली के निकट पहुंचा तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने सुशील की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में दूसरे बाइक सवार को भी मामूली चोट आई है जो मौके से फरार हो गया, सुशील कुमार की बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। खबर लिखे जाने तक घटना के संबंध में कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश