ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर कॉलोनी वासियों ने बिजली घर पर किया हंगामा, पुलिस ने किया लोगों को शांत।
देवबंद: सप्ताह भर से फुके पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए कॉलोनी वासियों ने बिजली घर पहुंच कर प्रदर्शन किया और उक्त ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया।
लगभग एक सप्ताह से फुका ट्रांसफार्मर ठीक ना होने से नाराज देवबंद के बाबूपुर रोड नई बस्ती निवासी महिला एवं लोग सोमवार को सापला रोड स्थित बिजली घर पहुंचे और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन त्यागी ने वहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया।
वही बस्ती वासियों का आरोप है ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर वह लगातार विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहे हैं मगर उन्हें आश्वासन देकर टिरकाया दिया जाता है। लोगो ने बताया उनकी बस्ती में 375 बिजली कनेक्शन है और ट्रांसफार्मर मात्र 100 किलो वाट का रखा हुआ है, जिस कारण वहां का ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फुक जाता है। उन्होंने बताया जब भी हम लोग विभाग से बड़ा ट्रांसफार्मर रखने की बात करते हैं तो मात्र आश्वासन देकर उन्हे वापस भेज दिया जाता है। उन्होने बताया लाइट ना होने के कारण कॉलोनी वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में साजिद मलिक, आसमोहम्मद, मेराज, रियाज, जाहिद, इमरान, रिजवान, वीरू, प्रमोद, राजू, वसीम, शराफत, अनीस, वाजिद और लाल्ला सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments