अंदर दारूल उलूम ने समर्थन तो बाहर मदरसा सर्वे का विरोध करती रही कांग्रेस।
देवबंद: योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर दारुल उलूम देवबंद में आयोजित प्रदेश के मदरसा संचालकों के सम्मेलन में जहां मीडिया और विपक्षी दलों को इस सर्वे का विरोध किए जाने की उम्मीद थी वही दारुल उलूम देवबंद की तरफ से सर्वे का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते कई मीडिया हाउसेस के साथ-साथ विपक्षी दलों को बड़ा झटका लगा है।
यही कारण है कि दारुल उलूम देवबंद के बाहर सर्वे के विरोध में धरना दे रहे कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं को दारुल उलूम के फैसले से मायूसी हुई है। कांग्रेस का कहना है कि योगी सरकार सर्वे के नाम पर समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है।
रविवार को दारुल उलूम देवबंद में सर्वे को लेकर आयोजित किए गए मदरसा संचालकों के सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा दारुल उलूम देवबंद के बाहर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर खालिद मोहम्मद खान, नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वसी अहमद और हुमायूं बैग सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वे का विरोध करते हुए धरना दिया।
इस दौरान डॉक्टर खालिद मोहम्मद खान ने सर्वे का विरोध करते सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे को राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि ये मदरसों के सर्वे के नाम पर समुदाय विशेष को टारगेट करने का प्रयास है। उन्होंने शिक्षा और स्कूलों की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments