राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देवबंद के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मरीजों को जांच कर दी गई मुफ्त दवाइयां।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देवबंद के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मरीजों को जांच कर दी गई मुफ्त दवाइयां।
देवबंद: सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देवबंद के तत्वावधान में रविवार को शशीनगर, गांधी कालोनी देवबंद में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में नगर के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर अनुज गोयल द्वारा लगभग 80 मरीजों के शुगर, बीपी, थायरेड, हार्ट, बल्ड, बरसाती वायरल आदि की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरीत कर रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। चिकित्सा शिविर में वर्मा पेथोलोजी के डाक्टर विनोद वर्मा का विशेष योगदान रहा।

चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से मनीष जिला कारवाह, आशुतोष सह जिला कारवाह, योगेंदर नगर संचालक, देवीदयाल गर्ग सह नगर संचालक, योगेंदर नगर संचालक, जितेंद्र नगर सेवा प्रमुख, अभिनव नगर कारवाह, तेल्लूराम खंड सह कारवाह, बिजेंद्र गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री भाजपा देवबंद, अरनव नगर विधारथी आदि उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश