अल जाइमर-डे पर फैजान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन, चिकित्सकों ने अल जाइमर रोग से संबंधित दी जानकारियां।

अल जाइमर-डे पर फैजान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन, चिकित्सकों ने अल जाइमर रोग से संबंधित दी जानकारियां।
देवबंद: अल जाइमर-डे के अ‍वसर पर फैजान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने अल जाइमर रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
शुक्रवार को ईदगाह रोड स्थित हॉस्पिटल में आयोजित गोष्ठी में न्यूरोलॉजिस्ट डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि अल जाइमर रोग आम तौर पर वृद्धावस्था में होने वाली बीमारी है। इसमें याददाश्त में कमी होना, निर्णय लेना, बोलने में परेशानी आना आदि लक्षण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रक्तचाप, मधुमेह, आधुनिक जीवनशैली और सिर में कई बार चोट लगने से भी इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है। डा. सौरभ गुप्ता ने माइग्रेन के लक्षणों पर भी रोशनी डाली। संस्था के फाउंडर अहमद फैजान सिद्दीकी व मैनेजिंग डायरेक्टर डा. सलीमुर्रहमान ने सभी गोष्ठी में शामिल होने वाले चिकित्सकों का आभार जताया। इसमें डा. काजमी, डा. मुदस्सिर, डा. अमजद, डा.मजहर, डा. एसए अजीज आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश