तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को देवबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को देवबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवबंद: तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में देवबंद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना देवबन्द पुलिस द्वारा अभि0 शाकिर उर्फ गोलू पुत्र मरहूम असगर निवासी निकट वक्क दारूल उलूम द्वारा तमंचे के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश