राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने किया वक्फ संपत्तियों के सर्वे कराने के सरकार के निर्णय का स्वागत, सर्वे को बताया मुसलमानों के लिए फायदामंद।
देवबंद: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने प्रदेश सरकार द्वारा वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि इससे आम मुसलमानों का फायदा होगा क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए वक्फ की संपित्तयों को खुर्द-बुर्द कर दिया। अब सर्वे से इस तरह के लोग सरकार की नजर में आ जाएंगे।
गुरुवार को जारी वीडियो बयान में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि मदरसा सर्वे के बाद अब वक्फ संपत्ति के सर्वे का विरोध करेंगे। लेकिन यह सर्वे आम मुसलमानों के लिए फायदामंद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुतवल्ली बन कुछ लोग वक्फ की संपत्तियों पर कुंडलीमार कर बैठ गए है। कहा कि सर्वे होने से इन संपत्तियों को खुर्द-बुर्द होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग वक्फ की संपत्ति के सर्वे का विरोध करेंगे। लेकिन आम मुसलमानों को इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए। राव मुशर्रफ ने वक्फ संपत्तियों के सर्वे में सहयोग का आह्वान किया।
समीर चौधरी।
0 Comments