क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानोें के चेहरे खिले, धान, गन्ने और अमरुद की फसल को फायदा।

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानोें के चेहरे खिले, धान, गन्ने और अमरुद की फसल को फायदा।
देवबंद: बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष औसत बरसात से किसानों के सामने अपनी फसलो को बचाने के लिए उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें स्वंय उकर आईं थी। लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश ने उनकी चिंता को कुछ कम कर दिया जिससे फिनहाल मंहगा डीजल नहीं फूंकेंगे।
बीते 20 दिनों से अब तक लगभग लगभग 50एमएम बारिश होने से किसानोें की चिंता कुछ कम हुई है। हालांकि बारिश ओसत होने के चलते उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। जिसके चलते इस वर्ष किसानों ने धान की फसल भी कम ही उगाई है। देखा जाए तो बीते एक पखवाड़े में लगभग 50एमएम के आसपास बारिश अब तक हो चुकी है। जिससे धान उत्पादको को कुछ राहत जरुर मिली है। हालांकि औसत बारिश होने से गन्ना उत्पादक किसान अपनी फसलों को डीजल और बारिश के सहारे बचाने में कामयाब हो गए हैं। बारिश से अमरुद के बाग ठेकेदारों को लाभ हुआ है। बुधवार शाम 20 एमएम से कुछ अधिक और गुरुवार को 14.22एमएम बारिश होने से निचले इलाकों में बारिश के दौरान पानी रुका जरुर लेकिन बारिश खत्म होने केसाथ-साथ ही पानी भी उतरता दिखाई दिया। त्रिवेणी शुगर मिल के प्रयोगशाला प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि दो दिनों में 34.55 एमएम बारिश हो चुकी है। उनके मुताबिक अभी और बारिश की संभावना है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश