गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मेडिकल संचालक की मौत, प्रधान पति सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मेडिकल संचालक की मौत, प्रधान पति सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।
देवबंद: दो लोगों द्वारा रंजिश के चलते मेडिकल संचालक को मारी गई गोली में गंभीर रूप से घायल नरेश कुमार ने सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। अचानक नरेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

देवबंद के करंजाली गांव निवासी 35 वर्षीय नरेश सैनी पुत्र ऊदल सिंह मकबरा चौक पर मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार रात करीब 8 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक द्वारा वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह स्टेट हाइवे स्थित फ्लाई ओवर के पिलर 77 के निकट पहुंचा तो अचानक उस पर फायरिंग हो गई। पेट में गोली लगने से नरेश गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 
कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल करते हुए घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात्रि की सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते दौरान नरेश की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी पियूष दीक्षित का कहना है कि इलाज के लिए घायल को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के भाई परमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 
प्रधान पति सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार की देर रात्रि मेडिकल स्वामी नरेश को गोली मारने के बाद से ही आरोपियों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापामारी कर रही है। वही नरेश द्वारा मरने से कुछ मिनट पहले ही पुलिस को वीडियो में एक बयान दिया है। जिसमें उसने अपने ऊपर गोली चलाने वाले लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। एसएसपी ने बताया पूरे प्रकरण में आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश