लखनऊ हादसे के बाद प्रशासनिक टीम सतर्क, नगर के सभी होटलों का किया गया निरीक्षण, कई जगह पाई गई खामियां।
देवबंद: राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने से हुए हादसे के बाद जिले में अग्निशमन विभाग सहित प्रशासनिक टीम सतर्क हो गई है और जिले भर में होटलों के निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को देवबंद के होटलों और रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई होटलों में कमियां पाई गई हैं जिस पर होटल संचालकों पर सख्त चेतावनी दी गई। इस संबंध में दो दिन में रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
बुधवार एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका और खाद्यय विभाग की जिलाधिकारी द्वारा गठित ज्वाइंट टीम ने नगर के अधिकांश होटलों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया, इस दौरान कई होटलों में एनओसी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए गए हैं।
उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा होटलों के निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई है जो होटलों आदि का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने बताया कि टीम लगातार नगर के सभी होटलों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण करेगी और जहां जो भी खामी पाई जाएगी उसके संबंध में दो दिन में रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान होटलों में पाई जाने वाली खामियों पर जिलाधिकारी द्वारा सीधी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments