देवबंद: श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव जिसमें कल आठ सितंबर बृहस्पतिवार को नगर में भव्य निशान यात्रा निकलेगी, यह यात्रा बालाजी धाम से प्रारंभ कर नगर भ्रमण कर श्री खाटू श्याम मंदिर देवबंद पर पहुंचेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित गर्ग व मुख्य सलाहकार हरिओम सिंघल ने बताया कि यात्रा में विकास दास महाराज अंबाला व अंतर्राष्ट्रीय धर्मगुरु श्री दीपंकर जी महाराज के सानिध्य में निकलेगी, जिसके मुख्य यजमान नीरज सिंघर्रा होंगे, पूजा अर्चना पंडित, कालिका प्रसाद व शशिकांत शास्त्री द्वारा संपन्न होगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments