बच्चों के विवाद में एक शख्स को मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: बच्चों को आपसी विवाद के बाद हुई कहासुनी में कई लोगों ने पड़ोस के ही एक शख्स को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल को उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के मोहल्ला मदीना कॉलोनी (गड्ढा कॉलोनी) में खेल के दौरान हुए बच्चों के आपसी विवाद के बाद पड़ोस के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कॉलोनी निवासी जमील पुत्र सलीम घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया बच्चों की आपसी कहा सुनी में पड़ोस के ही चार-पांच लोगों द्वारा मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments