आला अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण।

आला अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण।
देवबंद: जिलाधिकारी और एसएसपी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में आई शिकायतों में से मात्र पांच ही शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। आला अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सभी शिकायतों का समाधान करने का आदेश।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कुल 57 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें से मौके पर मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।
57 फरियादियों ने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग, श्रमिक विभाग, चकबंदी, खाद्य विभाग, पुलिस, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी, जिसमें तहसील और विद्युत विभाग से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें थी। लेकिन मौके पर मात्र पांच शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। डीएम अखिलेश सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ विजय कुमार, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा और ईओ धीरेंद्र राय सहित तहसील और ब्लॉक से संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों जीत रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश