संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कमरे से मिला शव, परिवार में मचा कोहराम।
देवबंद: रात को शराब पीकर घर में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव सुबह उसके कमरे से मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार के साथ युवक की मौत के कारणों के जांच में जुटी है।
शनिवार को कोतवाली इलाके के खजूरी गांव निवासी मोहित कौशल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय अंकित कौशल का सुबह उसके कमरे से शव मिला है। मोहित का कहना है कि अंकित रात में शराब पीकर घर आया था, इस दौरान उसकी पत्नी प्रियंका से उसका झगड़ा भी हुआ था, जिसमें अंकित हाथापाई के दौरान चोटिल हो गया था, लेकिन उसके बाद सभी सो गए, मगर अंकित सुबह को अपने कमरे में बेसुध मिला, जब उसे लेकर डॉक्टर के गए तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शेव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी पियूष दीक्षित ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा के साथ युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments