गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम में शुरू हुआ सम्मेलन, फैसले पर टिकी सभी की निगाहें।

गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम में शुरू हुआ सम्मेलन, फैसले पर टिकी सभी की निगाहें।
देवबंद: उत्तर प्रदेश में सरकारी आदेशों के बाद हो रहे दिनी मदरसों के सर्वे को लेकर इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद द्वारा बुलाया गया जलसा सुबह 9 बजे प्रारम्भ हो गया है। दोपहर एक बजे तक चलने वाले इस जलसे में सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन बनाया जाएगा।
मस्जिद रशीद में हो रहे इस जलसे में प्रदेश भर में चल रहे दारुल उलूम देवबन्द से सम्बद्ध करीब 250 मदरसों के ज़िम्मेदार शिरकत कर रहे हैं। रविवार सुबह सवेरे से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दारुल उलूम की आज़मी मंज़िल के मैदान में काउंटर लगाकर आने वाले महमानों की एंट्री दर्ज की जा रही है। मस्जिद रशीद में शुरू हुए जलसे में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनको संस्था द्वारा बाक़ायदा बुलाया गया है। वर्तमान परिस्थितियों में अहम माने जा रहे सम्मेलन को कवर करने के लिए मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन कैमरे के साथ सम्मेलन स्थल पर मीडिया के प्रवेश पर भी पाबन्दी है।
बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे सम्मेलन सम्पन्न होने के बाद बाक़ायदा संस्था द्वारा प्रेसनोट जारी कर लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी। वही, सम्मेलन को लेकर शासन प्रशासन भी सतर्क बना हुआ है। दारुल उलूम के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। साथ ही इंटेलिजेंस के अधिकारी भी हर हलचल पर नज़र बनाए हुए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश