विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही, दारुल उलूम के निकट दो खंभों में उतरा करंट, मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे छात्र।

विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही, दारुल उलूम के निकट दो खंभों में उतरा करंट, मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे छात्र।
देवबंद: लापरवाही को लेकर शासन के कड़ी चेतावनी के बाद भी विद्युत निगम अधिकारी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। बुधवार को इसी लापरवाही की वजह से बड़ा घटना होने से रह गई। इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के सामने दो विद्युत पोलों में करंट उतरने से अफरा तफरी मच गई। शाम के समय उक्त स्थान पर सैकड़ों मदरसा छात्रों की भीड़ रहती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। 
बुधवार की शाम दारुल उलूम के गेट के सामने सड़क पर बराबर-बराबर लगे दो विद्युत पोलों में करंट उतर गया। इससे उस पर लगे फ्लैक्स के लोहे का फ्रेम भी लाल हो गए। लोगों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाते हुए आसपास घूम रहे मदरसा छात्रों को दूर भगाया। जिसके चलते संस्था के दरबान ने लाइनमैन को फोन कर इसकी जानकारी दी। तब काफी देर बाद बिजली बंद हुई। उसके बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे पोल से सट रहे तारों को अलग किया। लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी इन खंभों में करंट उतर चुका है। जिससे हल्के के जेई और लाइनमैन को अवगत कराया। लेकिन लापरवाही के चलते इसे ठीक नहीं कराया गया। यदि इस पर किसी का ध्यान न जाता तो बहुत से मदरसा छात्र इसकी चपेट में आ सकते थे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma