राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह का आयोजन, छात्राओं को दी स्काउट/गाइड की ट्रेनिंग।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह का आयोजन, छात्राओं को दी स्काउट/गाइड की ट्रेनिंग।
देवबंद: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड सहारनपुर के तत्वाधान एवं जिला मुख्यायुक्त (स्का.) सतीश कौशिक के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्टेट हाईवे पर स्थित गोकुल चंद रहती देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य मीना वर्मा द्वारा ध्वजारोहण और स्काउट प्रार्थना के साथ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कैम्पिंग स्काउट/गाइड जीवन का परम आनन्दमय भाग है। इसकी पाठ्य सामग्री अनुशासित होने के साथ-साथ समाज एवं देश की सेवा तथा आकस्मिक घटनाओं में सहयोग की भावना सहज रूप से विकसित करती है।
मुख्य प्रशिक्षक राजपाल सिंह पुण्डीर ए.एल. टी (स्का.) ने कहा कि स्काउटिंग क्रियात्मक पक्षों से संदर्भित होने के कारण गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में निर्धारित कौशलों का विकास कर देश के लिए उत्तम नागरिक तैयार करती हैं। प्रशिक्षक राजपाल सिंह तथा गाइड कैप्टन मंजू रानी ने छात्रों को शिविर में स्काउट गाइड-प्रतिज्ञा एवं नियम, वर्दी, विभिन्न झण्डों की बनावट व सम्मान, दल, कम्पनी की बैठक, पैट्रोल सिस्टम, स्वास्थ्य के सामान्य नियम तथा व्यायाम, सीटी व हाथ के संकेत, मार्ग की खोज के चिह्न, गाठे कमाण्ड व साधारण ड्रिल तथा हस्त कला सामग्री आदि का प्रशिक्षण दिया। शिविर को सफल बनाने में सुषमा देवी, रश्मि, गाइड कैप्टन वंशिका पुण्डीर आदि का सहयोग रहा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश