नहीं रहे दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद और दर्जनों किताबों के लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर।

नहीं रहे दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद और दर्जनों किताबों के लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर।
देवबंद:  स्वतंत्रता सेनानी स्व. अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी के पौत्र व इस्लामी तालीम के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद एवं प्रसिद्ध लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर का ह्रदयघात के चलते इंतकाल हो गया। वह 62 वर्ष के थे। उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक हल्कों में शोक लहर दौड़ गई। दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम सहित उलमा, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने उनके इंतकाल पर गहरे दुख का इजहार किया है। 
मोहल्ला खानकाह निवासी मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका घर पर रहकर ही इलाज चल रहा था। रविवार की शाम करीब 6 बजे अचानक सीने में दर्द होने के बाद ह्रदयघात हो गया। उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर पिछले करीब 35 वर्षों से भी अधिक समय से इस्लामी तालीम के दूसरे प्रमुख इदारे दारुल उलूम वक्फ में बतौर उस्ताद सेवाएं दे रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने विभिन्न विषयों पर 40 से अधिक पुस्तकों का लेखन भी किया है। जिनसे युवा पीढ़ी लाभांवित हो रही है। मौलाना नसीम के छोटे भाई वरिष्ठ लेखक सैयद वजाहत शाह ने बताया कि शाम के समय अचानक हार्ट फेल हुआ है। रात 11:00 बजे मदरसा इमाम मोहम्मद में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी।
उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मौलाना अहमद खिजर शाह कश्मीरी, मौलाना शकेब कासमी, मौलाना बिलाल कासमी, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी, मुफ्ती अरशद फारुकी, कारी इस्हाक गोरा, मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सोहेल सिद्दीकी, पूर्व विधायक माविया अली, नजम उस्मानी, पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, रिजवान सलमानी, आरिफ उस्मानी, मुफ्ती शरीफ खान, मौलाना नूरुल हुदा कासमी आदि ने गहरे दुख का इजहार किया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश