देवबंद के सरकारी अस्पताल में लगाया गया बूस्टर डोज का मेगा कैंप, बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान।

देवबंद के सरकारी अस्पताल में लगाया गया बूस्टर डोज का मेगा कैंप, बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान।
देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वे जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना की प्रीकॉशन डोज के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया और सभी लोगों से बूस्टर डोज लगवाने का आह्वान किया गया।
बृहस्पतिवार को रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना कि बूस्टर डोज के मेगा कैंप का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। कैंप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने सभी लोगों से अपील की कि देश से बीमारी को जड़ से उखाड फेंकने में भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।
वहीं रण्खंडी स्वास्थय केन्द्र व जड़ोदा जट गांव के स्वास्थय केन्द्र पर भी बूस्टर डोज शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सुखपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने बूस्टर डोज लगवा कर अपील की कि कोरोना को समाप्त करने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
इस मौके चिकित्सा प्रभारी अजय त्यागी, पुरण सिंह रांगड़, संजय शर्मा मोती लाल, रविन्द्र कुमार, नितीन शर्मा, योगेश कुमार, पुनय त्यागी मुख्य रूप हो मोजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश