देवबंद: समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सभासद सिकंदर अली गौर और कलीम कुरैशी ने नवांगतुक एसडीएम संजीव कुमार से मिलकर उन्हें देवबन्द एसडीएम बनने पर बधाई दी और ग्रीन ट्री भेट की, उन्होंने आशा व्यक्त की वो देवबन्द मे आमजन को सुलभ न्याय देंगे और अवैध कामों पर रोक लगाकर कानून का राज स्थापित करेगें।
एसडीएम संजीव कुमार ने आश्वस्त किया कि जनता को हर स्तर पर सुलभ न्याय देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाएगा। उन्होन कहा कि सरकार की मंशा के तहत सबको न्याय देने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments