मेला ग्राउंड में धार्मिक कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट का सामान चोरी, आयोजकों में पुलिस के प्रति रोष।

मेला ग्राउंड में धार्मिक कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट का सामान चोरी, आयोजकों में पुलिस के प्रति रोष।
देवबंद: मेला ग्राउंड पर धार्मिक कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसको लेकर कार्यक्रम के आयोजकों में पुलिस के प्रति रोष पाया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।
उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक तायल ने बताया कि कल रात्रि लगभग 2:00 के करीब मेला ग्राउंड पर जो टेंट का सामान खाटू श्याम जी के संकिर्तन के लिए आया हुआ था उसमें से कुछ सामान चोरी हो गया। टेंट का कार्य देखने वाले कर्मचारियों ने बताया की रात 1 बजे के बाद वह लोग सो गए थे। उसके बाद किसी समय एक रेड़ा और उस पर सामान लादकर अनजान लोग ले गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक तायल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है और बाइक चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है।
उन्होंने एसएसपी से देवबंद में बढ़ती हुई चोरियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग।
इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री अंकित जैन ने कहा कि इस तरह की बढ़ती हुई चोरियां नगर में प्रशासन की लापरवाहीयो का नतीजा है।
उन्होंने शीघ्र से शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। अंकित जैन ने बताया कि नगर में लगातार छुटपुट घटनाएं बढ़ रही है इसलिए प्रशासन को और ज्यादा सख्त होते हुए इन घटनाओं को रोकथाम के लिए शीघ्र अति शीघ्र सक्रिय प्रयास करने चाहिए। सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी कसम में जानकारी हासिल की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश