विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसों के विरोध में किसानों ने एक्सईएन के कार्यालय पर दिया धरना।
देवबंद: विद्युत निगम की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसों के विरोध में किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही जर्जर तारों को बदले जाने तथा पीडित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सोमवार को किसान यूनियन के मंडल सचिव चौधरी सादिक के नेतृत्व में किसान सांपला रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में लगातार करंट लगने से हो रहे हादसों के लिए विद्युत निगम अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए धरना दिया।
नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी ने कहा कि देहात क्षेत्र में जंगलों से होकर गुजर रही विद्युत लाइन के तार इतना जर्जर हो चुके हैं कि वह आए दिन टूटकर खेतों में गिर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछेक स्थानों पर तो लाइन के तार इतना नीचे लटक रहे हैं कि उनकी चपेट में आकर किसान झुलस रहे हैं। धरने पर बैठे किसानों ने जर्जर तारों को ठीक कराने और करंट की चपेट में आकर झुलसे किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। जिस पर एक्सईएन सुधाकर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान चौ. पप्पू, अरशद, गुलशेर, नसीम, बाबर, सादिक, शहजाद, गुलफाम और इरफान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments