श्री रामामंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा हुआ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, रामलीला सामाजिक सद्भावना और समरसत्ता की प्रतीक।

श्री रामामंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा हुआ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, रामलीला सामाजिक सद्भावना और समरसत्ता की प्रतीक।
देवबंद: गुरुवार रात यहां के ऐतिहासिक रामलीला मंच पर प्रभु श्री राम की लीलाओ का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर दून वैली के चेयरमैन अनुराग सिंघल व उनके परिवार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमें भी है ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है आज हम सभी श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेम की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि देवबंद में बीते लंबे समय से हो रही रामलीला सामाजिक सद्भावना समरसत्ता की प्रतीक है और कहां रामलीला का आयोजन समाज में समर सत्ता संप्रदायिक सौहार्द की मिठास बोलती है। उन्हें इस रंगमंच में देवबंद की साझा संस्कृति और भाईचारे की खुशबू आती है।
नारद मोह की कथा ने किया मंत्रमुग्ध गुरुवार की रात रामलीला रंगमंच पर आरती पूजन के बाद शाम श्री राम लीला का मंचन शुरू हुआ मंचन शुरू होते ही सबसे पहले नारायण नारायण बोलते हुए नारद मुनि प्रकट होते हैं नाराज मुनि द्वारा तपस्या बैठ जाते हैं जहां इससे घबराए देवराज इंद्र उनका तक भंग करने के लिए काम देव वारिस गया लेकिन कामदेव सफल नहीं हो पाते रामलीला का का गणेश पूजन पंडित कालिका प्रसाद वह पंडित कैलाश द्वारा किया गया मंच कार्यक्रम का संचालन देवी दयाल शर्मा द्वारा किया गया ट्रस्ट के संस्थापक राकेश सिंह सिंघल अध्यक्ष राजीव गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता ने भी अपने विचार रखे उद्घाटन में सुमन सिंह सिंगल रेनू सिंघल चिराग सिंघल डॉ विजेंद्र गोयल प्रवीण जैन अंकित जैन आशुतोष गुप्ता विनय कुचल अरविंद गुप्ता हरिओम सिंघल अनुज अग्रवाल हरीकृष्ण मल्होत्रा अजय गर्ग नरेंद्र बंसल अरविंद बंसल चौधरी लोकेश गर्ग पुनीत बंसल घनश्याम गुप्ता सुभाष कुचल पवन धीमान संजय सैनी राजकुमार जाटव विशालगर्ग श्याम चौहान विकास चौधरी अमित सिंघल राजू सेनी मनोज बंसल नितिन गर्ग आदि उपस्थित थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश