भोजन व्यवस्था की आड़ में शिक्षा विभाग को बदनाम करने की साज़िश: खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद।

भोजन व्यवस्था की आड़ में शिक्षा विभाग को बदनाम करने की साज़िश:  खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद।
देवबंद:  खण्ड शिक्षा अधिकारी देवबन्द डॉक्टर संजय डबराल ने प्रेस को जारी अपने ब्यान में कहा कि "कल कुछ अध्यापकों दुवारा बी.आर.सी. गुनारसा पर प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले भोजन व्यवस्था को लेकर अकारण ही विद्यालय छोड़कर हंगामा करने के पीछे शिक्षा विभाग, सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षण को बदनाम और प्रभावित करना था। कुछ अध्यापक अनुचित छूट चाहते हैं। वही वर्ग इस तरह के षडयंत्र रच रहा है।
उन्होंने कहा कि बी.आर.सी. गुनारसा पर गत माह से "निपुण भारत" के अंतर्गत प्रशिक्षण चल रहे हैं। सभी में भोजन व चाय की उचित व्यवस्था रही है। कल जो कुछ हुआ वो अधिकारी वर्ग पर अनुचित दबाव बनाकर लाभ लेना है। कल भोजन या सब्जी में कोई कीड़ा नही निकला, स्वयं उनके दुवारा बनाई गई विडीयो इसकी गवाह है, जिसमे एक भी कीड़ा नही दिख रहा है। सब्ज़ी कटी भी नही थी, सिर्फ भिगो रक्खी थी। उसका दुष्प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि तुरन्त हलवाई दुवारा दूसरी सब्ज़ी मंगाकर बनवा दी गई। एक वर्ग जो स्कूल, प्रशिक्षण और अन्य डयूटी से पूरी तरह गायब और निष्क्रिय रहना चाहते वो यह हालात पैदा कर रहे हैं और प्रशिक्षण में बाधा डाल रहे हैं, जिससे अध्यापकों का बड़ा वर्ग भी नाराज़ है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश