बसपा नेता को दी गई चार हफ्ते में बेटे की मौत हो जाने की धमकी, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लगाई मदद की फरियाद।

बसपा नेता को दी गई चार हफ्ते में बेटे की मौत हो जाने की धमकी, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लगाई मदद की फरियाद।
देवबंद: अज्ञात व्यक्ति द्वारा बसपा नेता को फोन कर के चार हफ्ते में बेटे की मौत हो जाने की धमकी दी है। धमकी भरी फोन कॉल आने के बाद से परिवार दहशत में है। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को कोतवाली देवबंद में दी गई तहरीर में बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उस के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर धमकी दी गई कि आगामी 27 दिनों में तेरे बेटे की मौत हो जाएगी, धमकी भरा फोन आने के बाद से सुशील जायसवाल का परिवार दहशत में है। 
पीड़ित सुशील जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रिर्पोट: तसलीम कुरैशी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश