बिग ब्रेकिंग: मौलाना महमूद मदनी को बनाया गया दारूल उलूम देवबंद की शूरा का सदस्य।
देवबंद: इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा ने अहम फैसला करते हुए जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी को शूरा का सदस्य बनाया है। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने इसकी पुष्टि की है।
सोमवार से संस्था के मेहमान खाने में चल रही शूरा के तीन दिवसीय बैठक में मंगलवार की शाम चौथी बैठक में शूरा ने बड़ा फैसला करते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी को शूरा का सदस्य चुना है। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने "देवबंद टाइम्स" से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि शूरा के एक सदस्य की जगह खाली थी जिस पर सर्वसम्मति से मौलाना महमूद मदनी को शूरा सदस्य चुना गया है।
रिजवान सलमानी/ समीर चौधरी।
0 Comments